वाराणसी में कल से खुलेंगे स्कूल, पारा चढ़ने से ठंड से राहत
रविवार को दिन में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। सोमवार से स्कूल खुलेंगे और बच्चे विद्यालयों में पहुंचेंगे। कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्कूलों को 27 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया था।
Jan 28, 2024, 20:55 IST
वाराणसी। रविवार को दिन में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। सोमवार से स्कूल खुलेंगे और बच्चे विद्यालयों में पहुंचेंगे। कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्कूलों को 27 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया था।
दरअसल, पिछले 20 दिनों से वाराणसी में कड़ाके की ठंड और गलन का असर रहा। वहीं कोहरा का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा। ऐसे में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 8 तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था। रविवार को ठंड काबू में रही। ऐसे में अब सोमवार से स्कूल खुलेंगे।