स्कूली बच्चों ने स्केटिंग करते हुए निकाली राम ध्वजा रैली, जगाई राम नाम की अलख
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी में विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में स्कूली बच्चों ने सोमवार को स्केटिंग करते हुए राम ध्वजा रैली निकालकर रामनाम की अलख जगाई।
Jan 22, 2024, 12:21 IST
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी में विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में स्कूली बच्चों ने सोमवार को स्केटिंग करते हुए राम ध्वजा रैली निकालकर रामनाम की अलख जगाई।
रोलर स्केटिंग स्कूल के बच्चे रोलर स्केटिंग करते हुए रामलला का ध्वज लेकर बीएचयू ब्रोचा स्केटिंग ग्राउंड से बीएचयू विश्वनाथ मंदिर तक गए। रैली विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। प्रशिक्षक प्रशांत गोंड के नेतृत्व में यह रैली संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्षित दिक्षित, ओम दीक्षित, प्रियांशु गुप्ता, साहिल पटेल, अनुभव राय, आयुष पटेल, आर्यन गोंड, प्रशांत गोंड उपस्थित रहे।