अब शाम सात बजे से शुरू होगा सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो 

सारनाथ स्थित धमेख स्तूप पर होने वाला लाइट एंड साउंड शो अब शाम सात बजे से शुरू होगा। इसके लिए शाम साढ़े छह बजे पर्यटकों का प्रवेश होगा। 
 

वाराणसी। सारनाथ स्थित धमेख स्तूप पर होने वाला लाइट एंड साउंड शो अब शाम सात बजे से शुरू होगा। इसके लिए शाम साढ़े छह बजे पर्यटकों का प्रवेश होगा। 

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लाइट एंड साउंड शो का संचालन पहले शाम छह बजे से किया जाता था। शनिवार, रविवार और अवकाश वाले दिन प्रवेश शुल्क 150 रुपये है, जबकि सामान्य दिनों में 100 रुपये में टिकट बिकता है। लाइट एंड साउंड शो में गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रसंगों का प्रसारण किया जाता है। इसे देखते हुए पर्य़टकों की भीड़ उमड़ती है।