सेनेटरी पैड वितरण एवं स्वच्छता,स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

 
वाराणसी। महिला भूमिहार समाज द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, भिखारीपुर (राजातालाब) में सेनेटरी पैड वितरण और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम रही“MBS की बुलंद आवाज: शिक्षित कन्या, स्वस्थ समाजपैड मांगने में कैसी लाज।”

इस अवसर पर डॉक्टर अनुष्का सिंह और डॉक्टर काव्या अग्रवाल ने छात्राओं को माहवारी से जुड़ी सही जानकारी दी और स्वच्छता बनाए रखने के सरल उपाय बताए। साथ ही बच्चियों को बिस्किट और नमकीन के पैकेट भी वितरित किए गए।

महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने कहा कि समाज शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों के क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में समाज की कई सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई और छात्राओं को आत्मनिर्भर व जागरूक बनाने का संदेश दिया।