संपूर्णानंद की तीन सत्र की सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ, 10 जनवरी तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म 

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और संबद्ध विश्वविद्यालयों में तीन सत्र (2023-25, 2022-24 और 2023-26) की सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ कराने की तैयारी है। फरवरी के पहले सप्ताह से प्रस्तावित परीक्षा के लिए 10 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के फार्म भरे जाएंगे। परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 
 

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और संबद्ध विश्वविद्यालयों में तीन सत्र (2023-25, 2022-24 और 2023-26) की सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ कराने की तैयारी है। फरवरी के पहले सप्ताह से प्रस्तावित परीक्षा के लिए 10 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के फार्म भरे जाएंगे। परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से देश भर में 651 विद्यालय संचालित होते हैं। परीक्षा के लिए 300 से लेकर 250 केंद्र इस बार बनने की संभावना है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से केंद्रों की सूची तैयार करवाई जा रही है। इस माह के अंत तक सूची फाइनल होने की उम्मीद है। 

विश्वविद्यालय के साथ ही उससे संबद्ध महाविद्यालयों के आचार्य प्रथम सेमेस्टर 2023-25, द्वितीय सेमेस्टर 2022-24 और शास्त्री प्रथम सेमेस्टर 2023-26 की परीक्षा एक साथ होगी। संस्थागत व विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल होने वाले व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अलावा आचार्य प्रथम/ तृतीय सेमेस्टर के बैक/ श्रेणी सुधार परीक्षार्थियों और भूतपूर्व छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी जारी की जा चुकी है। 

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुधाकर मिश्रा ने बताया कि एक से 10 जनवरी रात 12 बजे तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा शुल्क आनलाइन जमा कर फार्म भर सकते हैं। 11 से 15 जनवरी तक 500 रुपये हर छात्र का विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरवाया जा सकेगा।