संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में इस डेट तक होगा दाखिला, तीसरी बार बढ़ी तिथि
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रथमा से आचार्य तक की कक्षाओं में अब 14 सितंबर तक दाखिला होगा। तीसरी बार दाखिले की तिथि बढ़ाई गई है। छात्र-छात्राएं 14 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी आनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में प्रवेश की तिथि बढ़ाई जा रही है। प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री प्रथम सेमेस्टर 2024-2027, आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की कक्षाओं में प्रवेश के लिए आनलाइन पद्धति से कालेज लागिन के माध्यम से प्रवेश आवेदन पत्र भरे जाएंगे।
अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.wwvvonline.in के प्रवेश पत्र 2024-2025 विकल्प पर उपलब्ध हैं। छात्र प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले निर्देशों को सही से पढ़ लें। संबद्ध कालेजों को निर्धारित अवधि तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।