सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में योग में प्रवेश को इस तिथि तक आवेदन, जानिये पात्रता
वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में योग विषय के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके अंतर्गत पीजी डिप्लोमा इन योग, योग शास्त्री (बीए), योग आचार्य (एमए) और पीजी डिप्लोमा इन योग (पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा) में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssvonline.in पर किया जा सकता है।
अधिसूचना के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर निर्देशानुसार आवेदन पत्र भर सकते हैं और प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 6000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
प्रवेश प्रक्रिया और योग्यता संबंधी जानकारी
योग शास्त्री (बीए) में प्रवेश हेतु उम्मीदवार को उत्तर माध्यमिक (इंटरमीडिएट) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। योग आचार्य (एमए) में प्रवेश के लिए शास्त्री या मान्य विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। पीजी डिप्लोमा इन योग में स्नातक योग्यताधारी छात्र प्रवेश ले सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए सभी नियम और शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।