काशी में ऐतिहासिक स्थलों के ध्वंस पर समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, कहा – मोदी एक दिन यहां से चले जाएंगे फिर...

 
वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र में हाल ही में 55 वर्ष पुराने गांधी चबूतरे और भारत माता मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के लिए ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से समाजवादी पार्टी में भारी आक्रोश व्याप्त है। 

इसी बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के प्रांगण में भारत माता मंदिर के खिलाफ इस कार्रवाई के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि काशी, जो अपनी प्राचीन विश्व धरोहरों के लिए जानी जाती है, उन पर लगातार हमले हो रहे हैं। योगी सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि काशी एक अद्वितीय प्राचीन नगरी है, जिसमें अनेकों सांस्कृतिक विरासतें शामिल हैं। 

समाजवादी पार्टी के नेता राजू यादव का कहना है कि विकास के नाम पर काशी की सांस्कृतिक धरोहरों को निरंतर नष्ट किया जा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन यहां से चले जाएंगे, लेकिन काशी की ऐतिहासिक धरोहरों, संस्कृति और पहचान को गहरी क्षति पहुंचाकर ही जाएंगे। 

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी और भारत माता के अपमान को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ सदन से लेकर सड़कों तक संघर्ष करेंगे। इस धरना प्रदर्शन में समाजवादी छात्र सभा और समाजवादी यूथ फ्रंटल के नेतृत्व में कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इनमें प्रदेश सचिव राजू यादव, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राहुल सोनकर, आईटी सेल छात्र सभा के अमरनाथ यादव, छात्र नेता जितेंद्र यादव और शिवम यादव, प्रदेश सचिव छात्र सभा आशुतोष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, और अन्य नेताओं ने भाग लिया।