ब्रेन हैमरेज से युवा सपा नेता का निधन, परिजनों में शोक की लहर

 
रिपोर्ट - डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के युवा और तेजतर्रार नेता डॉ० अजीत यादव का मंगलवार की शाम निधन हो गया। 42 वर्षीय अजीत को आठ दिन पहले ब्रेन हैमरेज हो गया था। जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे। 

सपा नेता को एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। तबियत में सुधार नही होने पर उन्हें सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की शाम चार बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही रामनगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लग गया। 

सूचना पर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के डॉ अजीत पुराना रामनगर वार्ड से सभासद पद का चुनाव भी लड़ चुके थे। स्थानीय स्तर पर उनकी गिनती जुझारू नेताओं में होती है। वे अपने पीछे पत्नी, दो बच्चों के अलावा माता पिता, तीन भाइयों और तीन बहनों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।