बरेका में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, कर्मियों में पीपीई किट का हुआ वितरण
वाराणसी। बरेका में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत सोमवार को सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिविल विभाग की ओर से सफाई मित्रों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE Kit) वितरित किए गए। इसमें सेफ्टी मास्क, दस्ताने, हेलमेट, और सेफ्टी शूज शामिल थे, जो सफाई कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को इन उपकरणों के सही उपयोग और महत्व के बारे में बताया गया। यह पहल सफाई कर्मियों को शारीरिक और मानसिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से की गई, जो बरेका की सुरक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को दर्शाती है।
बरेका कर्मचारी क्लब में स्वच्छता भागीदारी के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने स्वच्छता के महत्व, बीमारियों से बचाव, और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की। वक्ताओं ने 'स्वच्छ भारत मिशन' जैसी सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। नागरिकों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी क्लब के सचिव मदन कुमार, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।