लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर BHU में 'रन फॉर यूनिटी' का किया गया आयोजन

 

वाराणसी। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को उत्साह व उल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान दौड़, विचार गोष्ठी, रैली व खेलकूद का आयोजन किया जा रहा हैं। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 राजकीयकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली। लोगों ने सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रन फॉर यूनिटी के तहत एनसीसी के छात्रों ने एकता का संकल्प लिया और बीएचयू विश्वनाथ मंदिर से मालवीय भवन तक दौड़ लगाई। 
इस दौड़ में एनसीसी के अधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं का समूह शामिल हुआ। दौड़ से पहले विश्वनाथ मंदिर के बाहर एक संगोष्ठी सभा का आयोजन हुआ जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों और उनकी जन्म जयंती पर उन्हें नमन किया गया।