RSS ने बढ़ाई समय सीमा, काशी में 21 तक बंटेगा पूजित अक्षत
अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के रूप में पूजित अक्षत कलश का वितरण 21 जनवरी तक किया जाएगा। आरएसएस ने इसकी समय सीमा एक सप्ताह तक बढ़ा दी है।
Jan 15, 2024, 14:13 IST
वाराणसी। अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के रूप में पूजित अक्षत कलश का वितरण 21 जनवरी तक किया जाएगा। आरएसएस ने इसकी समय सीमा एक सप्ताह तक बढ़ा दी है।
संघ के इस निर्णय के बाद कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है। काशी प्रांत के 27 जिलों में चार करोड़ से अधिक घरों में अक्षत वितरण के कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर जुटे हैं। संगम की रेती पर विहिप के माघ मेला शिविर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से संतो-श्रद्धालुओं को जोड़ने के लिए विशेष तैयारियां की गई है।
प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने बताया कि हमारी कोशिश है कि प्रभु श्रीराम के पूजित अक्षत हर घर तक पहुंचे। 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दर्शन-पूजन के लिए आमंत्रण दिया गया है।