23.29 करोड़ रुपये से संवरेगा काशी विद्यापीठ परिसर, वित्त समिति की बैठक में हुई चर्चा 

23.29 करोड़ रुपये की लागत से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर को संवारने का काम किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में 2023-24 के पुनरीक्षित आय-व्यय और अनुमानित आय-व्यय 2024-25 को अनुमोदित किया गया। 
 

वाराणसी। 23.29 करोड़ रुपये की लागत से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर को संवारने का काम किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में 2023-24 के पुनरीक्षित आय-व्यय और अनुमानित आय-व्यय 2024-25 को अनुमोदित किया गया। 

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2.35 करोड़ की बचत हुई थी। वहीं वर्ष 2023-24 में 18.92 करोड़ और वर्ष 2024-25 में 44.34 करोड़ रुपये का घाटा होने की आशंका है। विद्यापीठ परिसर में भवनों के निर्माण तथा अन्य पूंजीगत मदों में वर्ष 2023 में 10.95 करोड़ तथा 2024-25 में 12.34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

मीटिंग में अपर निदेशक कोषागार व पेंशन गोविंद सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. बृजकिशोर त्रिपाठी, आरपी सिंह, कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा आदि रहे।