रोवर्स-रेंजर्स देश के गौरव, समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर युवा : एसडीएम शांतुन कुमार सिनसिनवार
वाराणसी। राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. संतोष सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार उपस्थित रहे।
मां सरस्वती की वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत उन्होंने शिविर परिसर का निरीक्षण किया और रोवर्स-रेंजर्स द्वारा किए गए प्रशिक्षण एवं गतिविधियों की सराहना की।
आपदा प्रबंधन पर दिया विशेष मार्गदर्शन
मुख्य अतिथि ने रोवर्स-रेंजर्स को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रोवर्स-रेंजर्स इस देश के गौरव हैं, जो समाज के प्रति सदैव समर्पित भाव से कार्य करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश, समाज और स्वयं के उत्थान के लिए निरंतर सक्रिय और सजग बने रहें।
प्राचार्य ने दिया प्रेरणादायी संदेश
समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. संतोष सिंह ने रोवर्स-रेंजर्स को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिविर के दौरान उनके परिश्रम, जोश और लगन को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने युवाओं को सदैव उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ते रहने और सेवा भावना को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।
प्रशिक्षण में इनका रहा विशेष योगदान
इस पांच दिवसीय शिविर के सफल आयोजन में रेंजर्स प्रभारी डॉ. आभा गुप्ता, रोवर्स प्रभारी योगेश चंद्र पटेल, प्रशिक्षक महेंद्र कुमार तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त रितेशनी मिश्रा का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन में शिविर की गतिविधियाँ प्रभावी ढंग से संपन्न हुईं।
कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
समापन समारोह में आनंद कुमार पांडेय (एसआई), प्रो. कामना सिंह, प्रो. के.के. उजाला, डॉ. स्वर्णिम घोष, डॉ. वेदप्रकाश दुबे, संजय भारती, वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. अवनीश चंद्र, डॉ. कैलाश राम, शशिप्रभा गौतम, डॉ. प्रभात कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सेवा और अनुशासन का संदेश
कार्यक्रम के समापन पर रोवर्स-रेंजर्स को समाज सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया गया। यह शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।