शहर में तेजी से चल रहा रोप-वे काम, आज तीन उपकेंद्रों से होगी बत्ती गुल

 
वाराणसी। शहर में रोप-वे का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में रोप-वे से संबंधित कार्य के लिए सोमवार को तीन उपकेंद्र से आपूर्ति ठप रहेगी। 

शंकुलधारा का लक्सा और श्रीनगर फीडर दोपहर 12 से 2 बजे, मंडुवाडीह का वाराणसी-1 फीडर तथा भेलूपुर उपकेंद्र का गोदौलिया फीडर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।