मई से शुरू हो जाएगा रोपवे टावर इरेक्शन का काम, वीडीए उपाध्यक्ष ने मीटिंग में दिए निर्देश
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को रोपवे टीम के साथ मीटिंग की। इस दौरान रोपवे कार्यों की प्रगति के बाबत चर्चा की। मई के पहले सप्ताह से रोपवे के लिए टावर इरेक्शन का काम शुरू किया जाएगा।
Apr 26, 2024, 21:31 IST
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को रोपवे टीम के साथ मीटिंग की। इस दौरान रोपवे कार्यों की प्रगति के बाबत चर्चा की। मई के पहले सप्ताह से रोपवे के लिए टावर इरेक्शन का काम शुरू किया जाएगा।
रोपवे टीम ने बताया कि कैंट क्षेत्र में रोपवे कार्य 30 जून तक समाप्त कर लिया जाएगा। टॉवर इरेक्शन का कार्य मई माह के पहले सप्ताह से आरम्भ होगा। इस दौरान फसाड लाइटिंग के कार्य को लेकर भी चर्चा की गई। उपाध्यक्ष ने काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में वीडीए सचिव वेदप्रकाश मिश्रा, अधिशासी अभियंता आनन्द मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत सत्यप्रकाश वर्मा व प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा मिश्रा एवं रोपवे टीम उपस्थित रही।