‘मतदान के दिन पन्ना प्रमुखों की भूमिका महत्वपूर्ण’ भाजपा पिंडरा विधानसभा के बूथ अध्यक्षों व पन्ना प्रमुखों की बैठक सम्पन्न

 

वाराणसी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि मतदान के दिन पन्ना प्रमुखों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वह बड़ागांव स्थित एक कॉलेज परिसर में शुक्रवार को आयोजित पिंडरा विधानसभा के बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बूथ की मजबूत संरचना ही भाजपा की मजबूती का आधार है। बूथ की मजबूती के लिए बूथ समितियों की नियमित बैठक तथा बैठक में बूथ समिति के सदस्यों का घर से भोजन लाकर आपस में मिलकर खाना परिवार के रूप में कार्य करने का संस्कार निर्माण होता है। बूथ के सभी मतदातों से नियमित संपर्क व संवाद तथा लाभार्थियों के साथ नियमित संपर्क प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है। भाजपा की रणनीति बूथ केंद्रित है। इसलिए भाजपा ने सिटिंग प्लान का नया प्रयोग किया है। 

पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पन्ना प्रमुख अब से लेकर मतदान दिवस तक निरंतर मतदाताओं से सम्पर्क करते रहे। बैठक में सिटिंग प्लान के तहत बूथ केंद्रित करने का  प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रभारी अरुण पाठक, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, नवरतन राठी, पवन सिंह, संजय, शोभनाथ यादव, अजय उदल पटेल आदि उपस्थित रहे।