भैंसा रेलवे क्रासिंग पर ROB निर्माण के कारण सड़क यातायात बंद, वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग
वाराणसी: बनारस-प्रयागराज रेल खण्ड के दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य के पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर रेलगाड़ियों की संख्या और गति में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। इसी के मद्देनज़र रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निगतपुर-कछवां रोड स्टेशनों के मध्य स्थित भैंसा रेलवे क्रासिंग (किमी संख्या 236/4-5, समपार संख्या 20 स्पेशल) पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
यह संपर्क मार्ग नेशनल हाईवे-02 (जी.टी. रोड) को कछवां बाजार होते हुए मीरजापुर से जोड़ता है। ROB निर्माण कार्य के चलते दिनांक 21 अप्रैल 2025 से समपार संख्या 20 स्पेशल को सड़क यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस दौरान सड़क यातायात बाधित न हो, इसके लिए रेल प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया है।
सड़क उपयोगकर्ता अब कछवां-कटका के बीच स्थित किमी संख्या 241/9-10 पर पड़ने वाले समपार संख्या 22 का उपयोग कर सकते हैं। भले ही यह मार्ग लगभग 9 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कराता हो, लेकिन यह सभी प्रकार के छोटे एवं भारी वाहनों के सुगम आवागमन के लिए उपयुक्त है।
रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें और सहयोग प्रदान करें। रोड ओवर ब्रिज के निर्माण से भविष्य में सड़क और रेल यातायात दोनों ही और अधिक सुरक्षित और सुगम होंगे।