मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

 

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधुओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए उचित दिशानिर्देश दिये गए। 

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी के नए सब स्टेशन की स्थापना हेतु बजट की मांग पर अधीक्षण अभियन्ता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम चंदौली द्वारा बताया गया कि आरडीएसएस स्कीम में शामिल कर इसको स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा फेज-2 में सब-स्टेशन की क्षमता वृद्धि के कार्य शुरू हो चुके हैं। जिनको दिसम्बर तक पूरा करा लिया जायेगा। 

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में आवास विकास के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा बताया गया कि अभी जलभराव की समस्या है, जिसको निकालते हुए अगले एक सप्ताह में निर्माण का कार्य शुरू कराया जायेगा। जिस पर मंडलायुक्त ने स्थानीय मंत्री व विधायक को बुलाकर एक सप्ताह में फाउंडेशन कराकर कार्य शुरू कराने को कहा ताकि कार्य अपने निर्धारित अवधि में पूरा हो सके। मंडलायुक्त ने फायर विभाग के सीनियर अधिकारी को नामित करने को कहा ताकि उनके द्वारा हैंडओवर लेने हेतु क्वालिटी लगातार चेक की जाती रहे। 

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में जर्जर हो चुकी नालियों को बंद कराकर नया सीवर लाइन बिछाने हेतु यूपीसीडा को 10 दिसम्बर तक डीपीआर बनाकर फाइनल सबमिट करने हेतु निर्देशित किया। 

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के निकट सिंधीताली पटनवा मार्ग के निर्माण क्षेत्र में सड़कों के सभी पैच वर्क कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पूरे क्षेत्र के विस्तार को प्लान बनाकर उसकी लागत, बाहर कितना फैलाव हो सकता इस संबंध में गूगल पर प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया।

उद्यमियों द्वारा विद्युत समस्याओं की जांच आपत्ति हेतु विद्युत विभाग द्वारा 27 अक्तूबर को गठित तीन सदस्यीय समिति को जांच करके 7 नवम्बर तक रिपोर्ट मुख्य इंजीनियर को देने हेतु निर्देशित किया। 

औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी के आसपास पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से हटाने हेतु निर्देशित करते हुए उद्योग बंधुओं को ठेकेदारों को ब्रीफ करते हुए काम पर लगे मजदूरों के पूरे डिटेल्स स्थानीय पुलिस को देने हेतु भी निर्देशित किया ताकि होने वाली चोरी, अपराधों को रोका जा सके। 

स्थानीय उद्योग बंधुओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास को तत्पर रहने तथा विकास हेतु फंडों को जारी कराने हेतु किये प्रयासों के के प्रति मंडलायुक्त का आभार व्यक्त किया गया। 

बैठक में उपायुक्त उद्योग उमेश सिंह, यूपीसीडा, अग्निशमन, आवास विकास, विद्युत विभाग के अधिकारियों समेत भारी संख्या में उद्योग बंधु सम्मिलित हुए।