Republic Day : अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय में ध्वजारोहण, संविधान को अक्षुण्ण रखने की ली शपथ 

अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय चौखंभा में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। वहीं संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली। 
 

वाराणसी। अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय चौखंभा में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। वहीं संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली। 

मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल कर्णघंटा वाले थे। विद्यालय के प्रबंधक पंकज अग्रवाल एलआईसी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के सहप्रबंधक दिनेश कुमार अग्रवाल डोरी वाले ने किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्रनाथ गोस्वामी ने किया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान गरिमा टकसाली, पवन मित्तल, राजकिशोर अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि रहे।