मरीजों को राहत, दर्द, बुखार व शुगर की दवा हुई सस्ती
वाराणसी। दर्द, बुखार, शुगर, हार्ट, जोड़ों के दर्द निवारक तेल, इन्फेक्शन की दवा सस्ती हो गई है। मोदी सरकार के फैसले से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने 39 फॉर्मुलेशन के दाम तय किए हैं। इसके साथ ही 4 स्पेशल फीचर उत्पादों को भी मंजूरी मिली है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइज़िंग ऑथारिटी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइज़िंग ऑथारिटी ने दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए 39 फ़ॉर्म्यूलेशन के दाम तय किए हैं। एनपीपीए ने अधिसूचना जारी करके बताया है कि कौन सी दवाएं इस सूची में शामिल की गई है। इसमें डायबिटीज, पेन किलर, बुखार और हार्ट, जोड़ो के दर्द की दवा अब सस्ती होगी। इसके इलावा चार स्पेशल फीचर उत्पादों को भी मंजूरी दे दी गई है।
दरअसल, सर्दी, जुकाम, बुखार व जोड़ों के दर्द से सभी परेशान रहते हैं। वहीं इसके लिए दवाइयां खरीदने में लोगों की जेब ढीली हो जाती है। सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए दवाइयों को सस्ता करने का निर्णय लिया है।