BHU में 105वें दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्व अभ्यास, कुलपति ने की तैयारियों की समीक्षा, 12 दिसंबर को प्रदान होंगी 13,650 उपाधियां

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय अपने 105वें दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है। 12 दिसंबर को होने वाले इस भव्य समारोह से एक दिन पूर्व स्वतंत्रता भवन में पूर्व अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें समारोह की सभी औपचारिकताओं और व्यवस्थाओं का विस्तृत अभ्यास किया गया। पूर्व अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मुख्य कार्यक्रम सुचारू, व्यवस्थित और गरिमामय ढंग से संपन्न हो।
 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय अपने 105वें दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है। 12 दिसंबर को होने वाले इस भव्य समारोह से एक दिन पूर्व स्वतंत्रता भवन में पूर्व अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें समारोह की सभी औपचारिकताओं और व्यवस्थाओं का विस्तृत अभ्यास किया गया। पूर्व अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मुख्य कार्यक्रम सुचारू, व्यवस्थित और गरिमामय ढंग से संपन्न हो।

कुलपति ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
अभ्यास के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने स्वयं तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े प्रत्येक घटक की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का अत्यंत महत्वपूर्ण शैक्षणिक आयोजन है, जिसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

इस पूर्वाभ्यास में कुलगुरू प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने समारोह की रिहर्सल में सक्रिय रूप से भाग लिया।

डॉ. वी. के. सारस्वत होंगे समारोह के मुख्य अतिथि
इस बार विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में नीति आयोग के माननीय सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। उनके गरिमामय संबोधन से विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

13,650 उपाधियाँ होंगी प्रदान
इस वर्ष विश्वविद्यालय कुल 13,650 उपाधियाँ प्रदान करेगा। इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.फिल. एवं पीएच.डी. (डॉक्टरेट) स्तर की उपाधियाँ शामिल हैं। दीक्षांत समारोह वह क्षण होता है जिसका विद्यार्थी और उनके परिवार लंबे समय से इंतजार करते हैं, और इस बार विश्वविद्यालय की ओर से इसे और अधिक सुव्यवस्थित एवं यादगार बनाने की तैयारी की गई है।

12 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में होगा आयोजन
मुख्य दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा। जो विद्यार्थी तथा अभिभावक समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनके लिए विश्वविद्यालय ने इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी की है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगा।

बेहतर संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की सभी टीमें समारोह को सफल बनाने के लिए तत्परता से कार्य कर रही हैं। सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, मंच संचालन, प्रमाण पत्र वितरण और तकनीकी प्रसारण की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं।