BHU में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, पांच अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया 

बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएचयू मुख्य कैंपस और इससे संबद्ध चार महाविद्यालयों में 7712 सीटें हैं। एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी-स्नातक देने वाले पात्र छात्र-छात्राएं सत्र 2024-25 के संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया पांच अगस्त तक चलेगी।
 

वाराणसी। बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएचयू मुख्य कैंपस और इससे संबद्ध चार महाविद्यालयों में 7712 सीटें हैं। एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी-स्नातक देने वाले पात्र छात्र-छात्राएं सत्र 2024-25 के संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया पांच अगस्त तक चलेगी।

इस वेबसाइट पर कराना होगा पंजीकरण
अभ्यर्थियों को https://www.bhu.ac.in/Site/AdmissionCounselling/अथवा https://bhucuet.samarth.edu.in/index.php पर जाना होगा और ‘UG REGISTRATION CUM COUNSELLING-2024’ पर क्लिक करना होगा। विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के मुताबिक एनटीए सीयूईटी-स्नातक परिणाम घोषित होने के बाद आवेदकों की ओर से विषय वरीयता भरी जा सकती है। उसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पांच अगस्त को रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी।

बीएचयू के विभिन्न संकायों, परिसर स्थित महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7712 सीटें हैं। इनमें मुख्य परिसर में 3480, महिला महाविद्यालय में 695 और बीएचयू से संबद्ध महाविद्यालयों में 3537 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य परिसर, महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में 1182 पेड सीटों पर भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश संबंधी किसी तरह की समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी admission.help@bhu.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू कर दी गई है। अभी अभ्यर्थी समर्थ डैशबोर्ड पर अपनी प्रोफाइल भरकर तैयार हो जाएंगे। पांच अगस्त तक पंजीकरण होगा। सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद दाखिला शुरू कर दिया जाएगा।