माडल बूथों पर बिछेगी रेड कारपेट, गुब्बारों से सजेंगे गेट, नगर आयुक्त ने देखी तैयारी 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को शहर के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों पर मतदान को लेकर तैयारी देखी। उन्होंने मतदान केंद्रों पर छाया, प्रकाश, गर्मी से बचाव, सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे 12 माडल बूथों को भी आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। 
 

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को शहर के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों पर मतदान को लेकर तैयारी देखी। उन्होंने मतदान केंद्रों पर छाया, प्रकाश, गर्मी से बचाव, सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे 12 माडल बूथों को भी आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। 

नगर आयुक्त ने बताया कि माडल बूथों पर मतदाताओं के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाई जाएगी। वहीं गुब्बारों से गेट सजाए जाएंगे। मतदाताओं को धूप से बचाव के लिए इंतजाम किए जाएंगे। पीने का पानी, कागज का ग्लास, पंखे, कूलर, सेल्फी प्वाइंट आदि का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने एएमएफ के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जेपी मेहता इंटर कॉलेज, वरुणा सनबीम, संत अतुलानंद स्कूल, उदय प्रताप इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज, कटिंग मेमोरियल स्कूल, श्री आर्य महिला महाविद्यालय अथवा मार्केट, नेशनल गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल सराय गोवर्धन, शेख सलीम फाटक नई सड़क, काशी विद्यापीठ, नक्की घाट रेलवे कैंपस एवं नक्की घाट काजी हाउस निर्वाचन बूथों का अवलोकन किया। 

उन्होंने बूथों पर टेंट, कुर्सी-टेबल, कूलर एवं पंखा, प्रापर रैंप आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। कहा कि शौचालयों की समय-समय पर सफाई कराई जाए। बूथों पर किसी भी तरह की कमी नहीं मिलनी चाहिए। मतदान के दौरान कमी सामने आई तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।