बीएचयू एसएसबी में बनेगा रिसेप्शन, जानकारी के लिए नहीं भटकेंगे मरीज 

निजी अस्पतालों की तर्ज पर बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक (एसएसबी) में रिसेप्शन बनेगा। यहां मरीजों व उनके तीमारदारों को सारी जानकारी मिलेगी। अस्पताल की इमरजेंसी पुराने स्थान पर शिफ्ट होने के बाद ब्लाक में कई तरह की नई सुविधाएं शुरू होंगी। 
 

वाराणसी। निजी अस्पतालों की तर्ज पर बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक (एसएसबी) में रिसेप्शन बनेगा। यहां मरीजों व उनके तीमारदारों को सारी जानकारी मिलेगी। अस्पताल की इमरजेंसी पुराने स्थान पर शिफ्ट होने के बाद ब्लाक में कई तरह की नई सुविधाएं शुरू होंगी। 

पांच मंजिला एसएसबी में अब तक भूतल पर इमरजेंसी चल रही थी। इसे अब अस्पताल के पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। वर्तमान में भूतल पर यूरोलाजी, कार्डियोलाजी, गैस्ट्रोलाजी, इंडोक्राइनोलाजी, प्लास्टिक सर्जरी, नेफ्रोलाजी की ओपीडी चल रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में मरीज और परिजन भटकते रहते हैं। रिसेप्शन बनने से ऐसा नहीं होगा। इमरजेंसी शिफ्ट होने के बाद कई नई सुविधाएं भी शुरू होंगी। 

आईएमएस निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार के अनुसार सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में रिसेप्शन कक्ष बनेगा। यहां मरीजों व उनके परिजनों को इलाज व जांच के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा मरीजों के लिए कई अन्य तरह की सुविधाएं शुरू की जाएंगी।