रविदास जयंती पर बीएचयू में कार्यक्रम, आज के भारत में 'बेगमपुरा' की खोज विषय पर वक्ताओं ने रखे विचार
वाराणसी। संत रविदास की 648वीं जयंती के अवसर पर बीएचयू बहुजन (एससी, एसटी छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति और ओबीसी, एससी, एसटी, एमटी संघर्ष समिति) की ओर से बीएचयू के केएन उड़प्पा सभागार में सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आज के भारत में संत शिरोमणि गुरु रविदास की बेगमपुरा की अवधारणा विषय पर चर्चा की गई। इसमें वक्ताओं ने विचार रखे।
कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया था। पहला सत्र पूरी तरह से छात्रों द्वारा संचालित किया गया, जबकि दूसरा सत्र अतिथियों के भाषणों के लिए आरक्षित था, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम का संचालन बीएचयू बहुजन संगठन के सदस्यों सलोनी, रीतिका और शिव शक्ति ने किया। इसकी शुरुआत छात्रों द्वारा कविता पाठ, भाषण और गीतों से हुई, जो सभी संत रविदास की शिक्षाओं के विषय के अनुरूप थे।
दूसरे सत्र में प्रो. (डॉ.) राज कुमार (रिम्स के निदेशक), प्रो. (डॉ.) एस.एन. शंखवार (आईएमएस के निदेशक), प्रो. बी. राम (आयुर्वेद), प्रो. एम.पी. अहिरवार (एआईएचसी), प्रो. काली चरण स्नेही (लखनऊ विश्वविद्यालय), और पद्मश्री से सम्मानित लेखक राम अर्श के साथ इस अवसर पर शोभा बढ़ाई। सत्र की शुरुआत बुद्ध वंदना के पाठ से हुई। इसके बाद बीएचयू बहुजन संगठन के छात्रों ने सम्मानित अतिथियों का अभिनंदन किया।
प्रो. बी. राम ने परिचयात्मक भाषण दिया। इसके बाद राम अर्श ने संत गुरु रविदास की शिक्षाओं पर अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता प्रो. काली चरण स्नेही और विशेष अतिथि प्रो. (डॉ.) एस.एन. शंखवार ने अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) राज कुमार को अपने विचार साझा किए। अंत में प्रो. एम.पी. अहिरवार, अध्यक्ष, बीएचयू बहुजन संगठन ने अपने विचार रखे। इसके बाद आयोजकों ने जनपथ लाइव के मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कवियों अरविंद कौशल और श्री सूरज पाल को स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले नर्सिंग स्टाफ को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता 11 फरवरी को मधुबन वाटिका, बीएचयू में आयोजित की गई थीं। दोनों प्रतियोगिताओं के शीर्ष दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को क्रमशः 2500, 1500, 1000 की राशि के साथ पदक और प्रमाण पत्र दिए गए। पेंटिंग प्रतियोगिताओं में स्नेहा सिंह ने पहला, अंजलि गुप्ता ने दूसरा और आजाद राम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर्षित कुमार ने पहला, यशवीर राज ने दूसरा और अंकित यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीएचयू बहुजन छात्र संगठन ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक संकाय सदस्य को स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम का समापन डॉ. रवींद्र प्रकाश भारती द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद शाम को बीएचयू के एम्फीथिएटर ग्राउंड से गुरु रविदास जन्मस्थान गुरुघर गोल्डन टेम्पल तक एक झांकी भी निकाली गई। बीएचयू के रेक्टर प्रो. संजय कुमार ने कार्यक्रम का अभिनंदन कर झांकी का उद्घाटन किया।