लंका थाने में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, तीन दिनों से मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही थी तलाश

 

वाराणसी। लंका थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी तीन दिनों से तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ 11 जुलाई को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश वर्मा प्रयागराज के कैंट थाना अंतर्गत बेली कॉलोनी का रहने वाला है। वर्तमान में वह हैदराबाद गेट के पास गणेशपुरी कॉलोनी में रहता था। पुलिस ने उसे लोटूबीर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वालों में इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा, सब इंस्पेक्टर शिवधारी पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।