नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में रंगोत्सव 2024 का आयोजन, होली गीतों पर झूमे छात्र
वाराणसी। होली का माहौल चल रहा है। शहर के स्कूल और कॉलेज में होली मनाकर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुस्वाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रंगोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को तिलक-गुलाल लगाकर किया गया। विद्यालय समन्वयक एके वर्मा ने स्वागत संबोधन के साथ, प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ० दिवाकर राय तथा उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा आई होली री, जय जय शिव शंकर और खेले मसाने की होरी गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी गई।
शिक्षिका अंजू सिंह ने अपनी कविता तथा गीत को प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ० दिवाकर राय ने होली उत्सव पर अपने विचारों को अवलोकित किया। कार्यक्रम का समापन हिंदी विभाग अध्यक्ष बच्चे लाल कुशवाहा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार राय, दिग्विजय सिंह, शिक्षिका आस्था दुबे, पूर्णिमा सिंह, सरिता मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को और भी मनोरंजन पूर्ण बना दिया।