Ramotsav 2024: उद्यमियों के घर पहुंचे प्रांत प्रचारक, अयोध्या आने का दिया निमंत्रण

 

वाराणसी। श्रीराम मंदिर कार्यक्रम के तहत प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान काशीवासियों की उपस्थिति के लिए निमंत्रण देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश, प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र, प्रांत सम्पर्क प्रमुख दीनदयाल व शशांक की टीम मंगलवार को उद्यमियों के घर पहुंची और अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। 

आरएसएस की टीम इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी के घर भी पहुंची और 22 जनवरी को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। आरके चौधरी ने इस अवसर पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे प्रभु श्रीराम ने बुलाया है। 

प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि काशी प्रांत के उद्योग-व्यापार जगत के लोगों को भी अति विशिष्ट निमंत्रण दिया जा रहा है। इसके अलावा पद्मश्री, अति विशिष्ट साहित्यकार, प्रमुख शिक्षाविद् को भी निमंत्रण देने का कार्य लगातार चल रहा है।