Ramotsav 2024 : बिना पास के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं मिलेगी एंट्री, क्यूआर कोड से होगी पहचान
वाराणसी। अयोध्या में राम मंदिर समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी को न्योता भेजा जा रहा है। इसके अलावा एक प्रवेश पास भी जारी किया गया है। बिना प्रवेश पास के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। पास पर अंकित क्यूआर कोड से आगंतुकों की पहचान निश्चित की जाएगी।
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पोस्ट कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों के लिए जानकारी साझा की है। लिखा है कि भगवान रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश केवल ट्रस्ट के प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है। केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा। प्रवेशिका पर बने क्यूआर कोर्ड के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश मिलेगा।