Ramotsav 2024 : खाकी ने झाड़ू उठाई, शहर की हुई सफाई, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 तक अभियान 

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर पीएम मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया है। पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में रविवार से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, चितईपुर एसओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सुबह-सुबह झाड़ू लगाकर सफाई की। इसके जरिये स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित किया। 
 

वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर पीएम मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया है। पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में रविवार से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, चितईपुर एसओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सुबह-सुबह झाड़ू लगाकर सफाई की। इसके जरिये स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित किया। 

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असि क्षेत्र में झाड़ू लगाकर पूरे देश में स्वच्छता का संदेश दिया था। ऐसे में भाजपाजनों व वार्डवासियों के साथ चितईपुर थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी अजय कुमार के साथ ही पुलिसकर्मियों ने साफ सफाई की। सुसुवाही वार्ड नंबर 39 के पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू पटेल ने झाड़ू लगाकर सफाई की। इस दौरान संकल्प लिया कि समस्त मोहल्ले के साथ ही पूरे शहर को स्वच्छ बनाने में अपना भरपूर सहयोग देंगे। वहीं लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरुक करेंगे। 

लोगों ने भरोसा जताया कि काशी धीरे-धीरे साफ हो रही है। सफाई अभियान 22 जनवरी तक चलता रहेगा। सुसवाही क्षेत्र पहले ग्रामीण था। अब इसे नगर निगम में शामिल किया गया है। पार्षद ने कहा कि नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई अभियान के दौरान सफाईकर्मी और सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।

इसके अलावा सिंधौरा थाना में संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिरसन, डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी गोमती जोन टी सरवन, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने सफाई की। वहीं रामनगर थाने में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने साफ सफाई की।