Ramotsav 2024 : खास बनारसी दुपट्टे से अयोध्या में मेहमानों का स्वागत, काशी से भेजे गए 10 हजार दुपट्टे

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी अपनी अपनी सभ्यता, संस्कृति व कला के जरिये खास उपस्थिति दर्ज करा रही है। अयोध्या आने वाले वीआईपी मेहमानों का स्वागत श्रीराम जन्म मूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बनारस के खास दुपट्टे से किया जाएगा। इस पर बहुत ही खूबसूरत तरीके से जय श्रीराम लिखा गया है। वहीं राम मंदिर की तस्वीर भी उकेरी गई है। 
 

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी अपनी अपनी सभ्यता, संस्कृति व कला के जरिये खास उपस्थिति दर्ज करा रही है। अयोध्या आने वाले वीआईपी मेहमानों का स्वागत श्रीराम जन्म मूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बनारस के खास दुपट्टे से किया जाएगा। इस पर बहुत ही खूबसूरत तरीके से जय श्रीराम लिखा गया है। वहीं राम मंदिर की तस्वीर भी उकेरी गई है। 


इस खास दुपट्टे को तैयार करने वाले काशी के बुनकर सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एमएसएमई विभाग लखनऊ की ओर से बनारसी सिल्क के इस दुपट्टा को कन्फर्म किया गया था। इसके 10 हजार पीस के ऑर्डर दिए गए थे। आर्डर तैयार कर डिलीवरी भी कर दी गई। इसकी डिजाइन उन्होंने खुद तैयार की थी। इस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुहर लगाई है। 


सर्वेश ने बताया कि इस दुपट्टा से अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले 8 हजार मेहमानों का स्वागत इस दुप्पटे से होगा। ताकि लोग अयोध्या से वापस जाए, तो उनके पास अयोध्या के यादगार पल के तौर पर यह दुपट्टा रहे।