रामोत्सव 2024: प्रख्यात गायक पं० छन्नू लाल मिश्र व पूर्व मेयर ने रामलला के सजीव प्रसारण को किया ह्रदयंगम
Jan 22, 2024, 14:26 IST
वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को शिव की नगरी काशी राममय हो गई। नगर में हर ओर जय श्री राम का उद्घोष गूंजता रहा।
इसी बीच महमूरगंज में पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले की ओर से आयोजित भव्य समारोह में प्रख्यात शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पं छन्नू लाल मिश्र ने प्रभु श्री राम को माल्यार्पण कर जय सियाराम का उद्घोष किया। शंखध्वनि और मंगला चरण के बीच बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने प्राण प्रतिष्ठा के युगान्तकारी अविस्मरणीय क्षणों को टीवी पर चल रहे सजीव प्रसारण के जरिये ह्रदयंगम किया।
इस पावन अवसर पर पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले ने उपस्थितजनों को प्रभु प्रसाद भी अर्पण किया। कार्यक्रम के अंत में पं० छन्नूलाल मिश्र ने प्रभु श्रीराम की स्तुति में मोहक भजन की प्रस्तुति की, जिस पर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गए।