Ramotsav 2024 : जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने वाराणसी के सभी पार्षदों और ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों को पत्र जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में भारी संख्या में श्रद्धालु अपेक्षित हैं। जिसके मद्देनजर शासन के ओर से जनपद के सभी ग्राम पंचायतों को 14 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाकर ग्राम पंचायत की सभी गलियों, सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, नालियों, सम्पर्क मार्गों आदि पर प्लास्टिक, गोबर, कूड़ा-कचरा की साफ-सफाई करके ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही 22 जनवरी को प्रत्येक घर, घाट/ मन्दिर में दीपोत्सव के कार्यकम करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों व वार्डों को निर्देश दिए हैं कि 14 से 21 जनवरी तक सभी ग्राम प्रधान/पार्षद अपने ग्राम पंचायत में सभी सार्वजनिक भवन, ग्रामों की गलियों, सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, सम्पर्क मार्गो पर अभियान चलाकर साफ-सफाई चलाएं। साथ ही 22 जनवरी, 2024 को प्रत्येक घर, घाट/मन्दिरों में दीपोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कहा कि उपरोक्त अवधियों में ग्राम के सभी जनमानस को साफ-सफाई एवं दीपोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु प्रेरित करें।