Ramotsav 2024 : प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व काशी में राम नाम की धूम, युवा बनवा रहे श्रीराम का टैटू
वाराणसी। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पूर्व ही काशी राममय होने लगी है। काशीवासियों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह है। युवा अपने शरीर पर रामनाम का टैटू बनवा रहे हैं। कोई श्रीराम तो कोई सीता राम लिखवा रहा। टैटू की दुकान पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है।
काशी के युवा टैटू के जरिये राम नाम के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। सिगरा स्थित दुकान पर पूरे दिन युवक-युवतियों की भीड़ टैंटू बनवाने के लिए पहुंच रही है। सबसे अधिक डिमांड श्री राम के टैटू की है। युवा अपने हाथों पर जय श्रीराम, श्रीराम लिखवा रहे हैं। इससे टैटू दुकानदारों का धंधा भी चल पड़ा है।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी में जश्न का माहौल है। अक्षत कलश के जरिये घर-घर जाकर लोगों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की जा रही है। वहीं मंदिरों व घाटों पर भी विशेष आयोजन की तैयारी है।