साढ़े छह घण्टे गुल रही रामनगर की बिजली, विभाग को कोसती रही पब्लिक
संवाददाता - राकेश सिंह
वाराणसी। इस सावन के महीने में पहली बार जब बूंदों की लड़ी लगी तो बिजली ने ही दगा दे दिया। शनिवार को रामनगर में पूरे साढ़े छह घण्टे बिजली गुल रही। अच्छी बरसात और सुकून वाले मौसम का लोगों का इंतज़ार आज सुबह खत्म हुआ, जब तेज हवाओं के साथ कभी मध्यम तो कभी तेज बरसात का सिलसिला शुरू हुआ। इन्ही के बीच रिमझिम फुहारें भी सावन का मौसम होने का एहसास कराती रही। लेकिन सुबह साढ़े दस बजे पूरे रामनगर की बिजली ट्रिप कर गई।
पता चला कि यहां के लंका मैदान के पास 33 हजार की लाइन पर पेड़ की डाली आ गई है। इसके बाद विद्युत कर्मियों ने डाली छटाई का काम शुरू किया तो लगभग साढ़े बारह बजे फिर आपूर्ति बहाल की गई। लेकिन जैसे ही आपूर्ति शुरू हुई वैसे ही ट्रिप कर कर गई। इसके बाद फिर डालियों की छटाई शुरू की गई। शाम पांच बजे साढ़े छह घण्टे के बाद जा कर विद्युत आपूर्ति दोबारा शुरू हो पाई। लेकिन लगातार ट्रिपिंग जारी है।
हालांकि मौसम अच्छा होने के कारण लोगों ने ज्यादा हो हल्ला नही मचाया। हां पेयजल आपूर्ति का शेड्यूल प्रभावित होने से लोगों को दिक्कतें आई। लोगों का कहना था कि बिजली विभाग अगर गर्मियों में ही पेड़ की डालियों की छटाई कर लेता तो यह नौबत नही आती।