रामनगर: खड़ी ट्रक से भिड़ा मोटरसाइकिल सवार, दो घायल

 
डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी में रामनगर चंदौली मार्ग पर रविवार की को एक मोटरसाइकल सवार खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गया। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों में एक युवक को अधिक चोट लगने के कारण ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के मुताबिक, मंडुआडीह थानांतर्गत शिवदासपुर का रहने वाला युवक भरत भारती (उम्र 25वर्ष) पुत्र मुन्ना लाल बिंद अपने साथी युवक के साथ होंडा मोटरसाइकिल से चंदौली की ओर से टेंगरा मोड़ की तरफ आ रहा था। मोटरसाइकिल की स्पीड ज्यादा होने के कारण बाइक सवार एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गए। 

सूचना पर चौकी इंचार्ज जय प्रकाश सिंह ने दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसके घर सूचना दी गई। दूसरे युवक को हल्की चोट लगी है।