रामकुमार बने लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, अधिवक्ता हित में काम करने का लिया संकल्प

 

रिपोर्ट - डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी।  लायर्स एसोसिएशन रामनगर के अध्यक्ष पद के लिए रामकुमार यादव निर्वाचित हुए हैं। रविवार को हुए एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। 

इसके अलावा सुरेश कुमार मौर्या महामंत्री, विनय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष और दिनेश कुमार यादव का कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी रामचंद्र यादव की देखरेख में हुए चुनाव में एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने भाग लिया। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार यादव ने कहा कि अधिवक्ता हित में काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। चुनाव के दौरान लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, विध्नेश्वर चौरसिया, प्रशांत सिंह, उमेश पाठक, विष्णु श्रीवास्तव,अखिलेश यादव, मो खालिद सिद्दीकी, अब्दुल सत्तार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।