राजातालाब: खबर प्रकाशित होने के बाद एक्शन में आई पुलिस, कबाड़ की दुकानों को कराया बंद

 
वाराणसी। राजातालाब थाना से कुछ ही दूरी पर चोरी की गाड़ियां काटे जाने की खबर पब्लिश होने के पुलिस ने कबाड़ी की दुकानों पर बुधवार को छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस ने कई कटी हुई गाड़ियों को जब्त किया। 

राजातालाब थाने की पुलिस ने नेशनल हाईवे के उत्तर व दक्षिण पटरी पर संचालित कबाड़ के दुकानों को बंद कराया। इस संबंध में मंगलवार को खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। इस संबंध में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने फोटो शेयर कर राजातालाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।