रेलवे बोर्ड की टीम ने बरेका का किया दौरा, स्पेशल कैम्पेन 4.0 की तैयारी देखी

स्वच्छता अभियान को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से बरेका में स्पेशल कैम्पेन 4.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण के दौरान रेलवे बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने स्पेशल कैम्पेन 4.0 की तैयारियों के मूल्यांकन के लिए बरेका का दौरा किया। टीम ने संरक्षा, लेखा विभाग, बरेका में आफिस की साफ सफाई, पुराने रिकार्ड, अनुपयोगी सामान एवं फर्नीचर स्थान प्रबंधन, कार्यालयों का सौंदर्यीकरण, स्क्रैप निस्तारण इत्यादि को दूसरे चरण के लिए, लक्ष्य को समग्र रूप से चिह्नित करने व अन्य कार्यकलापो और स्वच्छता जागरुकता के आयोजन से संबंधित तैयारियां देखीं। इस दौरान जरूरी निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। स्वच्छता अभियान को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से बरेका में स्पेशल कैम्पेन 4.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण के दौरान रेलवे बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने स्पेशल कैम्पेन 4.0 की तैयारियों के मूल्यांकन के लिए बरेका का दौरा किया। टीम ने संरक्षा, लेखा विभाग, बरेका में आफिस की साफ सफाई, पुराने रिकार्ड, अनुपयोगी सामान एवं फर्नीचर स्थान प्रबंधन, कार्यालयों का सौंदर्यीकरण, स्क्रैप निस्तारण इत्यादि को दूसरे चरण के लिए, लक्ष्य को समग्र रूप से चिह्नित करने व अन्य कार्यकलापो और स्वच्छता जागरुकता के आयोजन से संबंधित तैयारियां देखीं। इस दौरान जरूरी निर्देश दिए। 

वहीं कैंपेन के तहत केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय बरेका में चिकित्‍सा विभाग के चिकित्‍साधिकारी, कर्मचारी एवं राजकीय महिला महाविद्यालय बरेका, वाराणसी के एनएसएस स्‍वयं सेविकाओं के सहयोग से विशेष स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। चिकित्‍सालय के विभिन्‍न स्‍थान प्रवेश द्वारा, रजिस्‍ट्रेशन काउंटर के पीछे के क्षेत्र, आकस्मिक इकाई के समीपवर्ती क्षेत्र, बहिरंग विभाग के पीछे के क्षेत्र व पश्‍चिमी गेट के आसपास घास एवं जंगली पत्‍तों के कटान, कूड़ा-करकट के निस्‍तारण तथा दीवार व गेट पर चि‍पकाए हुए पोस्‍टर आदि को हटाया गया। महिला महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. सौम्‍या शर्मा व डा. कमलेश सिंह के कुशल निर्देशन में छात्रों ने सफलतापूर्वक श्रमदान किया। 

स्वच्छता की भागीदारी के अंतर्गत बरेका में लोको, इंजन,स्टोर,ब्लाक डिवीजन, बरेका इंटर कालेज, भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के सामने सेंट्रल ग्राउंड व अन्य सभी विभागों, प्रशाश्निक भवन,आरपीएफ कीचेन, आफिस केंटीन में साफ सफाई,अनुपयोगी सामान तथा स्क्रैप निस्तारन इत्यादि को समग्र रूप से चिह्नित किया गया। साथ ही इन स्थानो की सफाई करते हुए स्वच्छता जागरुकता का आयोजन किया गया।