आज से शुरू होगी रामनगर की रासलीला, वृंदावन की रास मंडली करेगी मंचन, उमड़ेगे लीलाप्रेमी
रामनगर की रासलीला का शुभारंभ मंगलवार से होगा। रामनगर किले की ओर से आयोजित रासलीला की तैयारी पूरी हो चुकी है। ब्रज भाषा में मंचित होने वाली रासलीला में लीला प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है।
Aug 6, 2024, 12:31 IST
वाराणसी। रामनगर की रासलीला का शुभारंभ मंगलवार से होगा। रामनगर किले की ओर से आयोजित रासलीला की तैयारी पूरी हो चुकी है। ब्रज भाषा में मंचित होने वाली रासलीला में लीला प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है।
पीएम कालेज के सामने बाऊ साहब के बगीचे में रासलीला का मंचन किया जाता है। इसका मंचन मथुरा वृंदावन की रास मंडली करती है। पूरी तरह से ब्रज भाषा में होने वाली इस रासलीला का आयोजन 15 दिनों तक होता है।
किले के निर्देशानुसार रास लीला का क्रम तैयार कर मंडली इसका मंचन करती है। रासलीला के पहले दिन काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह मथुरा के चौबे ब्राह्मणों को भोज कराते हैं। अनंत नारायण सिंह समेत राज परिवार के अन्य सदस्य प्रतिदिन रासलीला देखने पहुंचते हैं।