काशी के महाश्मशान पर लगी चिताओं की कतार, अधिक संख्या में शवों के कारण गलियों में लगा जाम

 

वाराणसी।  मोक्ष की नगरी काशी में महाश्मशान पर शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए चिताओं की लाइन लगी रही। जिसके कारण चौक से मणिकर्णिका जाने वाली गली में जाम की स्थिति बनी रही। 

वहीँ इतनी संख्या में शवों के आगमन को देखकर लोग ठंड से हुई मौत के कयास लगा रहे। जबकि कुछ लोग इसे मात्र एक संयोग बता रहे। 

चूंकि काशी के महाश्मशान पर 24 घंटे चिताएं जलती रहती हैं। यहां वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों से लोग अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। अचानक से इतनी बड़ी संख्या में चिताओं का आना लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहा।