अपराधी की तलाश में वाराणसी पहुंची पंजाब पुलिस की अस्सी इलाके में दबिश, लोगों से किया पूछताछ, फिर बेरंग लौटी
Jun 8, 2024, 19:14 IST
वाराणसी। पंजाब पुलिस अपराधी की तलाश में भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी इलाके में पहुंची। पंजाब पुलिस के जवानों ने अस्सी घाट इलाके में एक फोटो दिखाकर स्थानीय दुकानदारों और लोगों से उसके बारे में पूछताछ किया, लेकिन किसी ने उसे देखने से इनकार कर दिया।
अपराधी की तलाश में आए पुलिस कर्मियों ने बताया कि आरोपी दिखाई पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।आरोपी लंबा घोटालेबाजी करके फरार चल रहा है। शुक्रवार और शनिवार को तलाश करने के बाद टीम वापस लौट गई। पुलिस टीम पंजाब जिले के जालंधर सिटी से आई थी।