आउटर पर पंजाब मेल और स्टेशन पर चार घंटे खड़ी रही डा. आंबेडकर एक्सप्रेस, कैंट पर ट्रेनों की लेटलतीफी
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। डा. आंबेडकर एक्सप्रेस कैंट स्टेशन पर चार घंटे खड़ी रही। वहीं पंजाब मेल आउटर पर खड़ी रही। डायवर्जन व आपरेशनल वर्क के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी का क्रम जारी है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कैंट स्टेशन के आउटर पर पंजाब मेल लगभग एक घंटे तक खड़ी रही। वहीं डा. आंबेडकर-कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन चार घंटे कैंट स्टेशन पर खड़ी रही। सद्भावना एक्सप्रेस लोहता और कैंट स्टेशन पर एक-एक घंटे रुकी रही। अन्य ट्रेनें भी निर्धारित समय से काफी देर बाद निकलीं। उधर 10314 इंदौर एक्सप्रेस के वी-टू में पानी न होने पर यात्रियों ने एक्स पर शिकायत की। डा. आंबेडकर एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि ट्रेन पहले से ही छह घंटे की देरी से चल रही है।
प्रयागराज-बनारस के बीच नहीं फंसेंगी ट्रेनें
प्रयागराज-रामबाग से बनारस और बनारस-भटनी बाया गोरखपुर तक का सफर कम समय में पूरा होगा। लाइन के दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। वहीं जौनपुर स्टेशन व जौनपुर सिटी के बीच कार्ड लाइन शुरू हो चुकी है। जौनपुर स्टेशन से सुल्तानपुर व जौनपुर सिटी से फैजाबाद जाने वाली ट्रेनों को जफराबाद में शंटिंग नहीं करनी पड़ेगी।