पल्सर सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूट ली महिला की चेन, सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान कर रही पुलिस

 
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहाव वीर लोरिक इंटर कॉलेज के सामने बुधवार की दोपहर बाइक से घर जा रही महिला के गले से पल्सर सवार बदमाशों ने झपट्टा मार चेन लूट मुनारी बाजार की तरफ भाग गए। 

जानकारी के अनुसार, अनुज कुमार पांडेय अपनी भाभी को पांडेपुर अस्पताल दिखाने गए थे। वहां से घर लौटते समय रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। पुलिस अनुज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।