रोहनिया में पल्सर सवार बदमाश व्यवसायी से चैन छीनकर फरार
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत खनाव बाजार में बुधवार सुबह लगभग 8 बजे पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी बृजपाल गुप्ता से चैन छीन ली।
जानकारी के अनुसार, बृजपाल गुप्ता अपने घर के सामने कुर्सी पर बैठे थे, जब दो युवक पल्सर बाइक से पहुंचे। एक युवक ने पता पूछने के बहाने से बृजपाल गुप्ता के पास आकर उनके गले से सोने की चेन खींच ली, जबकि दूसरा युवक बाइक पर बैठा रहा।
चेन छीनने के बाद जब बृजपाल गुप्ता ने बदमाश का हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश ने उनके हाथ पर ब्लेड से हमला कर दिया और दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर अखरी की दिशा में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी टी सरवरन, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।