अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के पूर्व दिवस के अवसर पर निकाल गया जनजागरूकता रैली

 

वाराणसी। दिव्यांगजनों के सबसे महत्वपूर्ण पर्व 'अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस' के अवसर पर इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट फॉर द डिसेबल्ड द्वारा एक जनजागरूकता रैली निकाल गया। रैली का उ‌द्घाटन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. एस. एन. शंखवार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली को सम्बोधित करते हुए डॉ. एस. एन. शंखवार ने कहा कि दिव्यांग बच्चे अपने परिवार में काफी अपेक्षित हैं। संस्थान की ओर से इस प्रकार के जनजागरूकता रैली के आयोजन से दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर मिलता है, जिससे वे उन सभी कौशलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. नरसिंह राम ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के प्रति हमें सम्वेदनशील होना है।

प्रो. बी राम ने कहा कि स्वस्थ समाज का उत्थान तो सभी लोग करते है। लेकिन दिव्यांगजनों हेतु संस्थान परिवार की तरफ से किये जा रहे कार्य काफी सराहनीय है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. बृजेश अस्थवाल एवं डॉ. लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, संतरपाल संगीता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्थान के महासविच एस. के. ने किया।

रैली करौंदी स्थित संस्थान परिसर से चलकर आदित्य नगर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास जाकर समाप्त हुई।रैली में विशिष्ट बच्चों के साथ-साथ संस्थान के प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणार्थियों तथा अन्य कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर निःशक्तता के प्रति फैली कुरूतियों, क्लेश एवं अभिशाप मिटाने का संकल्प लिया। रैली में विशिष्ट बच्चों, अभिभावकों, प्रशिक्षणार्थियों एवं उनके शिक्षकों सहित सौ से अधिक संख्या में लोग विभिन्न प्रकार के नारों से लिखित तख्तियों लेकर चल रहे थे।

तख्तियों में विशेषकर 'दिव्यांग दिवस का यह सन्देश, दिव्यांगों का मिटे क्लेश' 'दया नहीं अधिकार चाहिए, जीने का आधार चाहिए', 'जीवन का यह सफर अधूरा, देंगे मदद तो होगा पूरा', 'असम्भव को सम्भव कर जायें, अक्षमता को दूर भगायें' 'हम होंगे कामयाब', 'हम किसी से कम नहीं' तथा जागरूकता के प्रति समर्पित गीतों को गाते एवं नारे का उद्घोष करते हुए चल रहे थे जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। यह जनजागरूकता रैली आदित्य नगर से पुनः संस्थान वापस आकर गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गयी। रैली का नेतृत्व संस्थान के महासचिव श्री एस. के. राव ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रामकेश एवं धन्यवाद ज्ञापन जोनस जोसेफ ने किया।

रैली में मुख्य रूप से संस्थान के प्रधानाचार्य रामकेश, अंजना शुक्ला, सुषमा वर्मा, फूल चन्द भारती, श्वेता सिंह, अमित खरवार, विनोद यादव, अर्जुन वर्मा, ममता सिंह, इन्दु, अनामिका सिंह, सोनी, सुनिता, संतोष गुप्ता, प्रशान्त यादव, अवधेश कुमार एवं संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।