मिर्जामुराद थाना में नए आपराधिक कानूनों पर जन जागरूकता बैठक, थाना प्रभारी बोले - अंग्रेजों के बने हुए कानून अब खत्म ...
Jul 1, 2024, 16:42 IST
वाराणसी। अंग्रेजी हुकूमत द्वारा बनाए गए कानून खत्म हो गए हैं और नए कानून नीति लागू हो गई है। जुक्त बातें मिर्जामुराद थाने पर आयोजित बैठक में थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने कही. उन्होंने इस अवसर पर नए आपराधिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
थाना प्रभारी ने बैठक में बताया कि अब कानून सख्त हो गए हैं और हमें कानून के दायरे में रहकर ही काम करना है। क्योंकि अब आईपीसी नहीं रही बल्कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) हो गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अंग्रेजों के बनाए हुए कानून अब खत्म हो गए हैं और हमें नए कानूनों का पालन करना है।
1 जुलाई से देश में आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नए कानून - भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,और भारतीय साक्ष्य अधिनियम,लागू हो गए हैं। नए कानूनों से मुकदमे जल्दी निपटेंगे और तारीख पर तारीख के दिन खत्म हो जाएंगे। थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्थलों, दुकानों और चौराहों पर भी लोगों को जागरूक करने का काम किया, ताकि सभी को नए कानूनों के बारे में जानकारी हो और वे कानून के दायरे में रहकर काम करें।