वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बाल श्रम के खिलाफ जनजागरुकता अभियान, नुक्कड़ नाटक बना आकर्षण का केंद्र

अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जनजागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। DARE संस्था और VJJS (वाराणसी जेसुइट जस्टिस सोसाइटी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल श्रम के खिलाफ समाज में चेतना जागृत करना था।
 

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जनजागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। DARE संस्था और VJJS (वाराणसी जेसुइट जस्टिस सोसाइटी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल श्रम के खिलाफ समाज में चेतना जागृत करना था।

अभियान की शुरुआत शाम 4:30 बजे प्लेटफार्म संख्या 1 के बाहर एक जागरूकता रैली से हुई। इस रैली में DARE संस्था द्वारा संचालित अनौपचारिक शिक्षा केंद्र के बच्चे और आवासीय छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इसके बाद VJJS द्वारा एक भावनात्मक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें बाल श्रम की सामाजिक बुराइयों और इसके बच्चों के जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। इस नाटक ने उपस्थित यात्रियों और आमजनों को भावुक कर दिया और बाल अधिकारों पर सोचने को मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर DARE संस्था के निदेशक फादर लिजो ने कहा कि “बाल श्रम के उन्मूलन के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है। बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मानपूर्ण जीवन का अधिकार मिलना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि संस्थाएं तभी सफल हो सकती हैं जब समाज उनका सहयोग करे।

कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के निरीक्षक संदीप कुमार यादव और उनकी टीम भी उपस्थित रही। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे बाल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। आयोजन में फादर लिजो, फादर रोबिन, फादर प्रवीण सहित दोनों संस्थाओं की पूरी टीम मौजूद रही। यात्रियों और नागरिकों ने इस प्रयास को सराहा और बाल श्रम के खिलाफ एकजुटता दिखाई।