काशी विद्यापीठ के प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा को ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड, नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में मिला सम्मान

 
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा को उनके द्वारा दिए गए अकादमिक अवदान तथा मानवीय मूल्यों एवं सरोकारों के लिए की गई अनवरत सेवाओं के परिप्रेक्ष्य में ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार उन्हें त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू (नेपाल) में 10 जून 2024 को आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदान किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि नेपाल प्रतिनिधि सभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ. अमरेश कुमार सिंह ने प्रोफेसर वर्मा को देश-विदेश के काफी संख्या में उपस्थित विद्वानों की करतल ध्वनि के बीच सम्मानित किया। इस अवार्ड के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, शाल, रुद्राक्ष की माला तथा अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। 

विद्यापीठ में समाज कार्य के विभागाध्यक्ष, गांधी अध्ययनपीठ तथा आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. वर्मा को यह पुरस्कार प्राप्त होने पर विद्यापीठ परिवार के साथ ही अनेक विश्वविद्यालयों तथा संस्थाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।